BHEL Share Price Target 2022, 2025, 2030

दोस्तों नमस्कार आज हम इस पोस्ट में bhel यानि भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के बारे में और bhel share price targets के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानने वाले है BHEL भारत की औद्योगिक उपलब्धियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है भेल भारत के एनर्जी और बुनियादी ढाँचे के क्षेत्र में सबसे बड़े विनिर्माण एवं इंजीनियरिंग उद्यमों में से एक महत्वपूर्ण है साथ ही भेल विश्व स्तर पर भी बिजली उपकरणों का निर्माता में अग्रणी है

bhel-share-price-target

BHEL Share Price Target 2022

BHEL SHARE PRICE TARGET 202263.50

दोस्तों BHEL SHARE PRICE वर्तमान में 51.0 के आस पास ट्रेड कर रहा है इस शेयर का इस साल का निम्नतम स्तर 44और उच्चतम स्तर 84.70 के बीच ट्रेड कर रहा है चूँकि कंपनी का पिछले दो साल के प्रॉफिट रेगुलर नेगटिव रहे है परन्तु एक्सपर्ट्स के अनुसार यह अभी अपने नमनतम स्तर को मेन्टेन किया हुआ है और इस साल के अंत तक ये शेयर ग्रीन जोन में आ चुका है ऐसे में इसकी कीमतों में तेजी नजर आ रही है | 2022 के अंत तक यह अपने लक्ष्य 63.40 को पा लेगा | एक्सपर्ट्स के अनुसार ये शेयर अपने टारगेट 63.40 की तरफ जाने को मूव बनाने की और है | इस समय इस शेयर में निवेश इन्वेस्टर्स को अच्छा मुनाफा दे सकता है

BHEL Net Profit

🔥

दोस्तों BHEL Share Price वर्तमान में लगभग 51.05 (7 मई 2022) पर ट्रेड कर रहा है विशेषज्ञों के माने तो आगामी समय में इसके शेयर की कीमत इसमें निवेशकों को अच्छा मुनाफा देने वाली है इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है साथ ही लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह निवेश बहुत ही फायदे मंद साबित हो सकती है

Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) Details

NameBHEL
IndustryEngineering
Industrial Product
Started13 November 1964
CEODr Nalin Singhal
NSE SymbolBHEL
BSE signel500103
  • BHEL का पूरा नाम भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड है नलिन सिंघल इस कंपनी के सीईओ के रूप में 8 जुलाई 2019 से वर्तमान समय (2022) तक कार्य कर रहे है
  • 1964 में शुरू हुई BHEL आज इंडिया की लार्जेस्ट पावर जनरेशन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर बन चुकी है
  • BHEL ने 1970 में फर्स्ट हाइड्रो जनरेटिंग सेट बनाया और यह 3×33 मेगावाट ओबरा पावर हाउस जोकि उत्तरप्रदेश में है और इसे चालू भी किया
  • BHEL हाइड्रो प्लांट में लीडिंग पोजीशन पर है

कंपनी में निवेश से पूर्व हमें कंपनी के बारे विस्तृत जानकारी होना जरूरी है जिससे हमारा निवेश सुरक्षित और प्रोग्रेसिव हो इस पोस्ट में हम कंपनी के सभी आवश्यक महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में एवं शेयर प्राइस के सभी मूवमेंट्स और टार्गेट्स को जानेगे आइये दोस्तों अपने निवेश की सुरक्षा एवं सफलता के लिए महत्वपूर्ण तथ्यों एवं टार्गेट्स को जाने

Bhel Share Price Target

YEARShare Price Target
2022₹63.50
2025₹84.70
2030₹112.40
2035₹130

यह कंपनी अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण क्षेत्रो हेतु प्रोडक्ट्स ,सर्विसेज,में इंजिनीरिंग ,निर्माण सर्विसिंग ,टेस्टिंग आदि कार्यो में काम कर रही है साथ ही BHEL का व्यावसायिक क्षेत्र अक्षय ऊर्जा , तेल गैस रक्षा ,विधुत उत्पादन ,के साथ ही उद्योग ,परिवहन, एयरोस्पेस आदि अनेको कार्यो में कार्यरत है

BHEL Share Price Target 2025

2025₹84.70

दोस्तों यदि BHEL SHARE PRICE TARGET 2025 की बात करे तो एक्सपर्ट्स के अनुसार ये शेयर लॉन्ग टर्म में तेजी में है ऐसे में शेयर की प्राइस 2025 तक यह अपने टारगेट 84.70 तक आसानी से जाता हुआ दिखाई से रहा है ऐसे में इस समय इस शेयर में किया गया निवेश इन्वेस्टर्स को अच्छा मुनाफा देने वाला है विशेषज्ञों के अनुसार BHEL SHARE 2025 में अपने फर्स्ट टारगेट को प्राप्त करेगा और इससे आगे और अधिक तेजी की सम्भावनाये बनती है

BHEL Share Price Target 2030

2030₹112.40

एक्सपर्ट्स के अनुसार इस शेयर में लॉन्ग टर्म की तेजी बनी रहेगी जो की शेयर की प्राइस को 2030 से पूर्व ही अपने टारगेट 112.40 को प्राप्त करती हुयी दिखाई देती है इस शेयर में किया गया लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट मेन्ट निवेशकों को अच्छा मुनाफा देगा

BHEL Share Price Target 2035

2035₹130

एक्सपर्ट्स की राय के अनुसार BHEL share का target 2035 में 130 का है इस शेयर में किया गया निवेश निवेशकों को अच्छा मुनाफ़ा देगा एक्सपर्ट्स की माने तो ये शेयर साल 2035 या इससे पूर्व ही अपने लक्ष्य 130 को पार कर लेगा इस शेयर में लॉन्ग टर्म की तेजी 130 से अधिक तक बरकरार रहने की उम्मीद है

Bharat Heavy Electricals Ltd Products

  • Thermal power plants, Neucler power plants
  • DG power plants, Hydro power plants
  • Solar power system, Boiilers
  • Hitachi Energy India, TD Power Systems
  • boiller auxiliries , valves
  • piping systems , steam turbines
  • turbo generatoters
  • pumps , compressers
  • automation and control system
  • transmission systems control
  • switchgear, capacitors
  • bushings, electrical machines
  • control gear, transformers ang reactors

FAQ’s

  1. BHEL का शेयर प्राइस 2022 तक कितना बढ़ सकता है?

    BHEL का शेयर प्राइस २०२२ तक ६४ तक बढ़ सकता है टेक्निकल रूप से यह लक्ष्य आता हुआ प्रतीत होता है अभी कंपनी के फंडामेंटल्स में थोड़ा मजबूती और आ जाने पर भेल २०२२ के अंत तक अपने लक्ष्य ६४ को आसानी से प्राप्त करता हुआ दिखाई देता है इसके लिए कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति और इसके प्रॉफ़िट्स में बढ़ोतरी आवश्यक है |

  2. क्या BHEL में निवेश करना फायदेमंद है?

    BHEL में निवेश करना फायदेमंद है चूँकि अभी इसके प्रॉफ़िट्स में बढ़ोतरी आवश्यक है इसका टेक्निकल अनालिसिस इसे मजबूत स्थिति म दिखा रहा है कंपनी के फंडामेंटल्स और ग्लोबल कंडीशंस इसे दबाव में रख रही है परन्तु लॉन्ग टर्म में इसमें निवेश फायदेमंद होगा रिसर्च के अनुसार आप इसमें निवेश कर सकते है कंपनी का रेवेन्यू बढ़ने पर इसके शेयर में वृद्धि होगी

  3. BHEL के सीईओ कौन है?

    वर्तमान में BHEL के सीईओ डॉ नलिन सिंघल है इनकी लीडरशिप में भेल में कॅरिअर प्रोग्रेशन ,लर्निंग एंड डेवेलोपमेंट ,सक्सेशन प्लानिंग्स ,परफॉरमेंस मैनेजमेंट जैसी एच् आर प्रक्रिया और योजनाओ पर कार्य किया गया है

  4. BHEL की शुरुआत कब हुई?

    BHEL की शुरुआत 13 नवंबर 1964 से हुई |

Disclaimer

हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए आप यदि शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में निवेश करते है तो आप अपनी रिस्क पर ही निवेश करे यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम बिलकुल भी जिम्मेदार नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे

Leave a Comment