(Full Research) Trident Share Price Target 2023, 2025, 2030

Trident Share Price Target in Hindi In India, Future Prediction 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2031, 2032, 2033, 2034, 2035 Long Term In Hindi Long Term Target

Trident Share Price Target 2023

ट्राइडेंट कंपनी के बारे में देखा जाए तो बहुत बड़ी इंडस्ट्री है जिसका हिस्सा ट्राइडेंट लिमिटेड है ट्राइडेंट लिमिटेड कपड़ा क्षेत्र की बोर कंपनी है जिसे हम टेक्सटाइल इंडस्ट्री भी कहते हैं कंपनी का कुल मार्केट वैल्यू ₹ 26,014 करोड़ है कंपनी के एक शेयर की कीमत बीएसई बाजार में आज रुपए 48.60 है और एनएसई बाजार में आज रुपए 48.70 है ट्राइडेंट के शेयर की कीमत वर्ष 2022 के अंत तक कितनी बड़ सकती है और कितनी घट सकती है 

ट्राइडेंट के शेयर को लोग पैनी स्टॉक बोलते है लेकिन इस शेयर को कंपनी के मैनेजमेंट ने विभाजित करके बहुत ही सस्ता कर दिया था। विभाजित के बाद से ही इस स्टॉक ने शेयरहोल्डर को जबरदस्त मुनाफा कमा करके दिया हैं। बात करें कंपनी के बारे में कंपनी क्या क्या व्यापार कर रही है और किस क्षेत्र में कर रही है और भविष्य में कंपनी कितनी तरक्की करेगी और कंपनी का व्यापार बड़ेगा या घटेगा आइए जानते हैं विस्तार में

trident-share-price-target-in-hindi
Quarterly ResultNet Profit
Mar 20174,723.51 करोड़
Mar 20184,628.00 करोड़
Mar 20195,219.52 करोड़
Mar 20204,723.93 करोड़
Mar 20214,535.31 करोड़

Trident Share Price Target

YearShare Price Target
2023₹ 85.95
2023₹ 120.01
2024₹ 170.05
2025₹ 210.50
2030₹ 550.09

Trident Limited Company Details

NameTrident Limited ( Trident Group )
IndstryTextile,  Cloth & Luxury Item
CEODeepak Nanda
Founded1990 Ludhiana Punjab
  • ट्राइडेंट कंपनी बहुत बड़ा ग्रुप है ट्राइडेंट ग्रुप अनेक क्षेत्र में काम कर रहा है जिसमे ट्राइडेंट लिमिटेड भी है ट्राइडेंट लिमिटेड टेक्सटाइल कपड़े और लग्जरी आइटम जैसी सामान बनाने का काम करती है इसके मुख्य प्रबंधक दीपक नंदा है कंपनी की स्थापन साल 1990 में पंजाब लुडियाना में हुई थी 
  • कंपनी द्वारा प्रधान की  गई जानकारी के माताबिक अंतिम वर्ष की कुल आय 4,773.46 करोड़ रूपए रही है 
  • ट्राइडेंट कंपनी  30,000 से ज्यादा कर्मचारियों को रोजगार प्रधान करता है 
  • कंपनी का आयात निर्यात विदेशी कंपनियों के साथ ही विदेशी बाजारों मैं भी  है इसलिए ट्राइडेंट बहुत जल्द तरक्की का मकाम हासिल किया है 

Trident Share Price Target 2025

YearShare Price
January 2025₹ 210.50
Mar 2025₹ 215.89
May 2025₹ 205.30
July 2025₹ 210.76
Sep 2025₹ 213.54
Nov 2025₹ 220.32
Dec 2025₹225.65

जैसे जैसे आप ट्राइडेंट के शेयर मे लंबे समय के लिए इस स्टॉक में निवेश करते  रहोगे आपके द्वारा निवेश की गई राशि भी कंपनी के व्यापर के साथ ग्रो होते नजर आ सकते है। कंपनी ऑनलाइन व्यापार के जरिए भी अपना प्रोडक्ट बेच रही है। क्योंकि आने वाले समय में ऑनलाइन व्यापार की मांग बढ़ती जा रही है इसकी वजह से कंपनी के व्यापार में वृद्धि होती नजर आ सकती है और कंपनी का पोर्टफोलियो बहुत मजबूत है 

ट्राइडेंट का व्यापार बहुत बड़ी बड़ी कंपनी जैसे Amazon, Walmart, Dmart आदि कम्पनियों के साथ जुड़ा हुआ है। जिससे भविष्य में अच्छा पदर्शन करने की पूरी संभावना दिखती हैं। स्टॉक का 2025 में पहला टारगेट 210 रुपए पूरा होने की पूरी उम्मीद हैं।

Trident Share Price Target 2030

YearShare Price
January 2030₹ 550.09
Mar 2023₹ 551.76
May 2030₹ 554.56
July 2030₹ 550.43
Sep 2030₹ 552.32
Nov 2030₹ 555.06
Dec 2030₹ 557.34

किसी भी कंपनी को अगर लंबे समय के लिए अच्छी तरह से ग्रो करना है तो सबसे पहले उस कंपनी का मैनेजमेंट अच्छा होना बहुत जरुरी है। मैनेजमेंट ही है जो धीरे चलने वाली व्यापार को भी तेजी से ग्रो करा सकता हैं। ट्राइडेंट का मैनेजमेंट बहुत ही अच्छा है। समय के साथ साथ अपने व्यापार के लिए सही फैसला लेते है जिससे कंपनी और ज्यादा तेजी से ग्रो होते नजर आ सकती हैं।

लगातार अपने बिज़नस को बड़ा करने पर ध्यान देते नजर आ रहा हैं। FMCG सेक्टर में भी कंपनी के अपना प्रोडक्ट आनेवाले दिनों में  देखने को मिल सकती हैं। अगर कंपनी एसे ही आगे बढ़ते रहे तो 2030 तक शेयर का पहला टारगेट 550 रूपया देखने को जरुर मिल सकता हैं

trident Share Price Target table

YEARTRIDENT 1ST SHARE PRICE TARGETS (₹)TRIDENT 2ND SHARE PRICE TARGETS (₹)
2023₹50₹53
2024₹58₹62
2025₹65₹70
2026₹80₹99
2027₹120₹140
2028₹160₹170
2029₹190₹220
2030₹250₹300

Trident Share Price Similar Stock List

  • Future Life
  • Sutlej Textiles
  • Sarla Performan
  • Donear Ind
  • Bannari A Spg

When will the share price of Trident Increase in India

भारत में व्यापार का आयात निर्यात एक देश से दूसरे देश में सही तरीके से चलता रहा तो ट्राइडेंट शेयर की कीमत और तेजी से बढ़ सकती है क्योंकि किसी भी शेयर की कीमत तभी बढ़ने की संभावना होती है जब उस कंपनी का व्यापार अच्छे तरीके से चल रहा हो और एक देश से दूसरे देश में एक्सपोर्ट हो रहा हो और भारतीय बाजारों में भी उस व्यापार की मांग हो तो वह बहुत जल्द ही उसके  शेयर की कीमत बढ़ सकती है

ट्राइडेंट कंपनी के फंडामेंटल और कुछ एक्सपर्टो के अनुसार बताया जा रहा है कि भविष्य में ट्राइडेंट के शेर बहुत अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकते हैं

Trident Long Term Investment

कुछ सूत्रों और एक्सपार्टो के अनुसार बताया जा रहा की गवर्नमेंट ऑफ इंडिया टेक्सटाइल व्यापार को बढ़ाने में सहयोग करें जिसे यह बड़े बड़े इंवेस्टर भी ट्राइडेंट में निवेश कर रहे है क्योंकि भविष्य में ट्राइडेंट कंपनी के व्यापार में बढ़ोतरी होती नजर आ रही है इसलिए लोगों को यहां से लॉन्ग टर्न मे अच्छा मुनाफा हासिल हो सकता है

FAQ’s

क्या ट्राइडेंट (Trident) के शेयर में निवेश फायदेमंद है?

निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि भविष्य में टेक्सटाइल कंपनियों का व्यापार बढ़ते नजर आ रहा है टेक्सटाइल कंपनियों ने ऑनलाइन व्यापार में भी अपने कदम जमा लिए है आने वाले समय ऑनलाइन व्यापार की माग बड़ने वाली है इसे कंपनी पूरी दुनिया में अपना व्यापार फैला सकती है इन सभी आंकड़ों को देखकर बात की जाए तो ट्राइडेंट में निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है कंपनी की मार्केट वैल्यू बहुत अच्छी है

ट्राइडेंट शेयर कब खरीदना सही रहेगा?

ट्राइडेंट शेयर की कीमत जब कम हो तब शेयर खरीदना सही रहेगा क्योंकि हमेशा शेयर कम से कम कीमत के ही खरीदने चाहिए क्योंकि कम कीमत वाले शेयर की कीमत हमेशा बढ़ती ही है और अगर काम भी हुआ तो आपको इतना नुकसान भी नही उठाना पड़ेगा यूक्रेन और रसिया युद्ध के चले शेयर बाजार में गिरावट भी आ सकती है पेट्रोल डीजल के दामों में भी तेजी आ सकती है और अन्य बाजारों में भी महंगाई हो सकती है इसलिए जो भी करे सूझबूझ से करें

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी अनुमानों तथा अनुभवों के आधार पर है यदि आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्किट में निवेश कर देते है और आपको लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही शेयर मार्किट में निवेश करे हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए अपनी जिम्मेदारी पर ही शेयर मार्किट में निवेश करे

Leave a Comment