PNB bank se personal loan kaise le, eligibility,प्रकार ,documents required ,benefits सभी जानकारी हिंदी में मिलेगी!
दोस्तों अगर आप एक तलाश कर रहे हैं अच्छे और सस्ते personal loan की तो मैं आपको आज बताने वाला हूं एक ऐसे बैंक के बारे में जिनसे आप बहुत ही कम दामों में 20 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं! तो आप इस लेख से अब तक बने रहिए! जिस बैंक के बारे में आज मैं बात करने वाला हूं उसका नाम है punjab national bank!
Punjab National Bank personal loan लेने के लिए मेरे हिसाब से सबसे अच्छा बैंक माना जा सकता है इसके कई कारण है जो मैं आपको नीचे लेख में बताने वाला हूं! इससे पहले कि मैं आपको लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में बताओ हम जान लेते हैं कि पर्सनल लोन को आप कहां इस्तेमाल कर सकते हैं, पर्सनल लोन को आप अपने निजी कार्य के लिए इस्तेमाल कर सके जैसे की शादी घर का खर्चा या फिर अन्य के कारणों के लिए आप इन पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं और इनकी सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि मैं आपको कोई भी security नहीं देनी पड़ती है! इस लेख में आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी जैसे की ब्याज दर ,कौन से दस्तावेज चाहिए , आपको क्या फायदा होगा और भी बहुत सारी जानकारी देने वाला हो तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं!
Punjab national bank personal loan interest rate
किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले हम को यह पता होना जरूरी है कि वहां पर हमें लोन पर कितना ब्याज दर लगेगा! अगर हम बात करें पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन लेने की तो आपको इसमें 8.90% से शुरू होने वाला लोन पर ब्याज लगेगा जो कि निर्भर करता है कि आप कितने रूपए लोन लेते हैं!
PNB Bank personal loan types-
पंजाब नेशनल बैंक में पर्सनल लोन तीन प्रकार के दिए जाते हैं जो कि कुछ इस प्रकार हैं –
- personal loan scheme for public
- personal loan scheme for doctors
- personal loan scheme for pensioners
Personal loan scheme for public
पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन स्कीम फॉर पब्लिक की मदद से आप अपने निजी कार्यों को पूरा करने के लिए लोन से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं इसका मुख्य उद्देश्य ही लोगों को अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने में सहायता प्रदान करना है इसकी मदद से आप अपने कई निजी कार्य जैसे की शादी ,विदेश यात्रा, मेडिकल खर्चा, और भी अन्य कार्यों के लिए इन राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं! इस लोन स्कीम के तहत आप अपने सैलरी से 15 गुना ज्यादा तक लोग पा सकते हैं और अधिकतम लोन आप 10 लाख रुपए तक का प्राप्त कर सकते हैं! इसमें prepayment charges निशुल्क होते हैं!
personal loan scheme for doctors
इस लोन का इस्तेमाल आपने पेशेवर/निजी खर्चा निकालने के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं! इसमें आपको कम से कम ₹2 lakh से लेकर 15 lakh रुपए तक का लोन मिल सकता है! इस लोन को प्राप्त करने के लिए आप की वार्षिक आय कम से कम 5 lakh होना अनिवार्य है नहीं तो आपको यह लोन नहीं मिल पाएगा! इसमें Prepayment निशुल्क है!
personal loan scheme for pensioners
कोई भी पेंशनर पंजाब नेशनल बैंक से इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है! इस लोन का मुख्य उद्देश पेंशनर्स को अपनी आर्थिक खर्चा निकालने में मदद प्रदान करना है! इस स्कीम की मदद से आपको कम से कम 25 हजार तक कल लोन मिल सकता है! इस स्कीम से लोन मिलने वाले लाभार्थियों को अपना पूरा लोन 78 वर्ष की आयु में बैंक को वापस लौट आना होता है!
अधिकतम लोन राशि पेंशनर्स के लिए –
- 70 साल वाले व्यक्ति को अधिकतम ₹1000000 तक का लोन मिल सकता है
- 70 से 75 के बीच वाले व्यक्ति को अधिकतम साडे ₹700000 तक का लोन मिल सकता है
- 75 से ऊपर उड़ने वाले व्यक्ति को अधिकतम ₹500000 तक का लोन मिल सकता है!
पंजाब नेशनल बैंक से मिलने वाला पर्सनल लोन जिसकी कि मैंने ऊपर आपको प्रकार बताए हैं इन सब में आपको अलग-अलग processing fees और documentation charges लगते हैं! इसके बारे में मैं आपको नीचे विस्तार से बना बताऊंगा तो आप इससे आज तक बने रहिए!
PNB loan fees and charges
दोस्तों जैसे कि आपको पता है कि लोन लेने से पहले आपको उससे जुड़ी सारी बातें जान लेना बहुत ही आवश्यक होता है जैसे कि आपको इसमें कितना ब्याज लगेगा और भी अन्य कौन से charges लग रहे हैं! पंजाब नेशनल बैंक में मिलने वाला पर्सनल लोन पर आपको जो प्रोसेसिंग फीस लगेगी वह है 1.8% + टैक्सेस!
जैसे कि मैंने आपको बताया कि पंजाब नेशनल बैंक से मिलने वाले पर्सनल लोन भी 3 तरह के होते हैं तो उन्हें भी आपको अलग-अलग प्रोसेसिंग फीस चार्ज की जाती है तो इन सब के बारे में मैं आपको विस्तार से नीचे बताने वाला हूं तो कृपया ध्यान से पढ़ें!
personal loan scheme for public
- processing फीस लोन राशि का 1%, रक्षा कर्मचारियों के लिए निशुल्क!
- Documentation charges- 2 लाख तक के लोन के लिए Rs 270, और 2 लाख से ज्यादा लोन के लिए Rs 450/-. और रक्षा कर्मचारियों के लिए निशुल्क!
personal loan scheme for doctor
- Processing fee- लोन राशि 0.90% +taxes
- Documentation charges- Rs 450+ taxes
personal loan scheme for pensioners
- Processing fee- निशुल्क
- Documentation charges – Rs 500+ taxes
पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं।
Punjab National Bank भारत का सबसे पुराना बैंक है वह यह बैंक की शुरुआत पाकिस्तान में हुई थी जो कि 1947 में हिंदुस्तान में आ गया था क्या मैं आपको बता देता हूं कि pnb bank personal loan benefits के बारे में जो कि कुछ इस प्रकार है –
- ₹20 लाख तक का लोन अप्रूवल
- कम से कम कागजी कार्रवाई
- कम से कम ब्याज दर पर्सनल लोन पर
- Flexible EMI
- 21 से 58 तक की आयु का कोई भी pnb personal loan के लिए अप्लाई कर सकता है!
- salaried और self-employed लोग दोनों इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है!
- Pnb bank loan interest rate 8.90% से शुरू होता है!
- पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन की कम से कम EMI 2073 रुपए निकल कर आती है! इसमें आपको कम से कम ब्याज दर और ज्यादा से ज्यादा समय लोन का भुगतान करने के लिए दिया जाता है!
- लोन लेने के लिए आपके पास एक अच्छा सिबिल स्कोर होना चाहिए!
- पीएनबी पर्सनल लोन के लिए आपके पास कम से कम 650 सिबिल स्कोर होना चाहिए!
- पंजाब नेशनल बैंक आपको 12 से लेकर 60 महीने का समय देता है बैंक का लोन वापस करने के लिए!
- Pnb बैंक में आपको प्रीपेमेंट निशुल्क होती है!
- पीएनबी बैंक से मिलने वाले पर्सनल लोगों को अपने निजी कार्य के लिए कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं और बैंक आपको इसमें कोई भी परेशान नहीं करेगा कि आपने एक भी पैसे का इस्तेमाल किए!
punjab national bank personal loan eligibility-
जैसे कि आपको हमने बता रखा है कि पंजाब नेशनल बैंक आपको 3 तरह के लोन मुहैया करवाता है,आपको इस बात का ज्ञान तो हो ही गया होगा कि इन सब के लिए एलिजिबिलिटी अलग होगी परंतु जो सबके लिए सामान्य है वे कुछ इस प्रकार है–
- आपकी आयु 21 से लेकर 58 के बीच में होनी चाहिए
- आपके पास एक अच्छा सिबिल स्कोर होना चाहिए
- सिबिल स्कोर के मुताबिक ही आपको बैंक लोन मुहैया करवाया करता है।
- salaried और self employed दोनों इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं!
पर्सनल लोन के के प्रकार पर आपकी eligibility कुछ इस प्रकार है–
PNB Personal loan scheme for public eligibility
- किसी भी सरकारी क्षेत्र में कम से कम 2 साल तक की नौकरी की हो!
- 60 साल से कम उम्र के एल आई सी एजेंट और 5 साल से इस काम से जुड़े हैं और जिनकी income स्थिर हो और पीएनबी में एसएफ खाता होना चाहिए!
PNB Personal Loan Scheme For Doctor eligibility
- एक पेशेवर डॉक्टर जिसने की 5 साल की ट्रेनिंग करने के बाद अपनी मेडिकल प्रैक्टिस कर रहा हो वे इस लोन के लिए eligible है!
- डॉक्टर की कम से कम वार्षिक आय ₹500000 होना अनिवार्य है!
PNB Personal Loan Scheme For pensioners eligibility
- सभी लाभार्थियों पेंशन लेते हैं वह इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं!
PNB personal loan ke liye konse documents chahiye?
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- आईडेंटिटी प्रूफ कैसे किया था और कार्ड पैन कार्ड या फिर अन्य कोई दस्तावेज!
- घर के पते का प्रूफ जैसे कि बिजली का बिल पानी का बिल इत्यादि!
- आए दस्तावेज जिसमें में फॉर्म नंबर 16 की 2 फोटोकॉपी, पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची, Bank account statement जिसमे आपको अपनी सैलरी आई हो!
- आईटी रिटर्न का सर्टिफिकेट
- प्रवक्ता से कोई और भी डॉक्यूमेंट आवश्यकता के हिसाब से मांगा जा सकता है!
- आयु प्रमाण और शैक्षणिक योग्यता प्रमाण।
pnb bank loan apply
- PNB की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए।
- अब आपको लोन सेक्शन मे जा कर ‘Personal Loan’ पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां आपको ‘Apply Now’ बटन पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा।
- आवेदन फॉर्म मे व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करे जैसे नाम, मोबाईल नंबर, जन्म आदि ।
- मोबाईल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करे और ‘Submit’ पर क्लिक करें।
- बैंक का एक प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा और आपके लोन आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में आपकी मदद करेगा।
- आपके द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
- यदि आप PNB Personal Loan के लिए पात्र पते है तो आपका लोन स्वीकार कर लिया जाएगा और लोन राशि आपके खाते में वितरित कर दी जाएगी।
Punjab National Bank Customer se contact kare
आप पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन से संबंधित किसी भी प्रश्न और समस्या के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित तरीकों से कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है:
- टोल-फ्री नंबर: 1800 180 2222 या 1800 103 2222
- टोल नंबर: 0120 2490000
- लैंडलाइन नंबर: 011-28044907
- इमैल आइडी: [email protected]
- नज़दीकी शाखा: आप पंजाब नेशनल बैंक की नज़दीकी शाखा में जा सकते हैं।
FAQ
PNB bank से आपको कितने रूपए तक का लोन मिल सकता है?
पंजाब नेशनल बैंक से आपको 20 लाख तक का लोन मिल सकता है!
पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन पर कितना ब्याज दर लगेगा!
यदि आप पंजाब में से बैंक से लोन लेते हैं तो इसमें आपको 8.90% का शुरुआती ब्याज दर आपकी की की राशि पर लग सकता है!
पीएनबी बैंक से लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं?
पर्सनल लोन लेने के लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं?
पीएनबी पर्सनल लोन कितने प्रकार के हैं?
PNB bank तीन प्रकार के लोन लोगों को मुहैया करवाता है!