Jio Financial Services Ltd के स्टॉक का विस्लेशन और महत्वपूर्ण संकेत एवं जानकारी ?

Jio Financial Services Ltd अपने IPO के समय से ही शेयर बाजार का एक चर्चित चेहरा बन गई थी लेकिन रिटर्न के मामले में इस स्टॉक ने अपनी निवेशकों का कुछ खास रिटर्न नहीं दिया पिछले 1 वर्ष में 30% की ही तेजी दिखाई इसमें लिस्टिंग के बाद हालांकि कंपनी के हालात आप देखें तो वह गिरते हुए नजर आने लगे हैं चलिए नजर डालने का प्रयास करते हैं इसके ऊपर इसके साथ ही कंपनी के एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स इन सभी के वॉल्यूम का विश्लेषण और अभी की स्थिति दोनों पर अपना एक विचार प्रस्तुत करके एक सही जानकारी तक अपने आप को लेकर जाते हैं।

Jio Financial Services Ltd के Support

  • बिल्कुल पिछले कुछ समय से ही है तो एक मिडिल रेंज में अटका हुआ दिखाई दे रहा है 326 के आसपास ट्रेड कर रहा है यह शेयर अभी के समय काफी सपोर्ट जन हित तो कर रहा है लेकिन एक कमजोरी भी स्थित करता दिख रहा है जिस वजह से इसके मूवमेंट काफी है विश्वसनीय दिखाई देने लगे हैं।
  • परंतु उनके डेली चार्ट पर नजर डाली जाए तो यह 200 EMA के साथ ट्रेड करता दिख रहा है जिसका सपोर्ट जॉन भी कोई पॉजिटिव संकेत नहीं दे रहा है।

Jio Financial Services Ltd : Fundamental Analysis

  • कंपनी अपने फाइनेंशियल बिजनेस में काफी तेजी से आगे बढ़ रही है जिसके तहत कंपनी ने अपनी काफी सब्सिडियरी कंपनी खोल ली है जिओ इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड हो या जिओ पेमेंट सॉल्यूशन वेंचर हो या जिओ पेमेंट्स बैंक और इसके अलावा जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज सभी में यह कंपनी अपनी वित्तीय सेवाएं प्रदान करती दिख रही है
  • जिसकी फेस वैल्यू अभी के समय ₹10 बनी हुई है मार्केट के ₹206863 करोड रुपए का है अभी के समय शेयर प्राइस 326₹ के आसपास है। कंपनी ने अपने कर्ज को काम किया है लगभग कर्ज मुक्त हो गई है सालाना दर से कंपनी की सेल्स देखे तो बढ़ रही है इस साल मार्च 2024 में 1854 करोड रुपए रही है और नेट प्रॉफिट करीब 16 से 5 करोड़ का दिखाई दे रहा है प्रमोटर होल्डिंग कंपनी में 47 परसेंट है और 29 परसेंट से ज्यादा की होल्डिंग क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इस कंपनी में होल्ड करते हैं।

Jio Financial Services Ltd Technical Analysis

अभी के समय यह कंपनी एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज और रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स दोनों में ही सपोर्ट जॉन के संकेत को दिखा रही है वीकली चार्ट में तो इसका न्यूट्रल जॉन दिख रहा है परंतु दिल्ली के हिसाब से इसमें लगातार ज्यादा बिकवाली प्रदर्शित हो रही है इसलिए वॉल्यूम का एनालाइज करके मार्केट ट्रेंड को समझते हुए कंपनी के बारे में सही विश्लेषण तैयार करें उसके बाद दैनिक और साप्ताहिक चार्ट को परखें और आगे बढ़े सपोर्ट जॉन रजिस्टेंस का ध्यान अवश्य रखें मार्केट एनालिसिस और वॉल्यूम का स्तर आवश्यक और मजबूत होना चाहिए।

निष्कर्ष

Jio Finacial Services Ltd के बारे में जानकारी देने का उद्देश्य हमारा इतना ही ताकि कंपनी के मुख्य वॉल्यूम जॉन सभी महत्वपूर्ण स्थल ब्रेक इन ब्रेक आउट ब्रेकडाउन सभी चीजों का सही समय पर सही तरीके से पता लगाया जा सके जिससे एक अच्छी निवेश की रणनीति बनाकर कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न कैश फ्लो बैलेंस शीट क्वार्टरली रिजल्ट प्रॉफिट लॉस सभी चीज को समझ कर आगे बढ़ा जा सके और अपने एक अच्छी रणनीति के साथ निवेश के लिए सही पैटर्न बनाया जा सके।

Disclaimer : moneyfiber.co.in हमारा विजन लोगों में शेयर बाजार अथवा रूप से साक्षरता बढ़ाने का है हम जो भी सामग्री यहां प्रदान करते हैं वह शिक्षा के उद्देश्य विशुद्ध रूप से बनी होती है। हम किसी भी प्रकार से कोई निवेश की सलाह किसी को भी प्रदान नहीं करते हैं हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं है। इस बात का ध्यान रखें यह जानकारी केवल नॉलेज के परपस से दी है। कोई भी निवेश की रणनीति बनाएं उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लें। इंटरनेट के अलग-अलग माध्यम से प्राप्त करके आप तक इस जानकारी को एकजुट करने का प्रयास किया गया है

Leave a Comment